दवा के अभाव में तो मर ही रहे थे अब दारु नहीं मिलने के कारण 11 लोग जान गवां चुके

2021-05-06T18:57:29+05:30
Anil Pusadkar

खरी खरी, रायपुर। पहले रायपुर में स्पिरिट पीकर तीन युवकों ने जान गवाई और अब बिलासपुर मे शराब का विकल्प ढूंढने की कोशिश में जिंदगी गवा बैठे हैं। यानी 11 लोग अब तक शराब ना मिलने के कारण नशे के गुलाम होकर उसका विकल्प ढूंढने के चक्कर में जान गवा चुके हैं, यह सब हो रहा है इसलिए क्योंकि शराब के दाम आसमान छू रहे हैं और यह शराब के नशे के आदी गरीब लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी है दवा तो मिल नहीं रही थी दवा के अभाव में तो दम तोड़ ही रहे थे अब शराब के अभाव में दम तोड़ रहे हैं लोग बेहद दुर्भाग्य जनक और शर्मनाक बात है यह, इस पर रोक लगनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।

More Video