खरी खरी/रायपुर। कोरोना के कहर से हर कोई कांप रहा है। हर कोई घबराया हुआ है, मगर ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोरोना ही जीत रहा है। पिछले 3 दिनों में 35000 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। ये सरकार की कोशिश प्रशासन की सख्ती और डॉक्टरों की मेहनत का ही असर है और ये तभी रंग लाएगा जब आप सहयोग करेंगे। आप घर से मत निकलिए। कोरोना मत फैलाईये। फिर देखिए लॉकडाउन से कोरोना कैसे नहीं हारता।