ब्लैक में इंजेक्शन बिक रहा हैं अस्पतालों में लाश रोक रहे हैं कसाई ऐसे लोगों को भगवान माफ नहीं करेगा

2021-04-25T18:08:18+05:30
Anil Pusadkar

खरी खरी। रायपुर में रेमडेसीविर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया है। पुलिस इंस्पेक्टर रमाकांत साहू की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने ऐसे समय में गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिस समय जरूरतमंद लोगों का उस इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग से दम निकला जा रहा है। एक अस्पताल ने तो आठ वायल मंगवा लिए थे। अस्पताल को सिर्फ नोटिस नहीं दी जानी चाहिए बल्कि उसे तत्काल सील कर दिया जाना चाहिए था, तत्काल उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए था। लाश तक रोक रहे है अस्पताल वाले, अगर लाश भी वे रोकने लगे तो उन्हें फिर कसाई न कहा जाए तो क्या कहा जाए।

More Video