पुलिस पस्त, प्रशासन त्रस्त और जनता मदमस्त ,कंही भारी न पड़ जाए लॉक डाऊन की छूट

2021-05-19T19:57:39+05:30
Anil Pusadkar
खरी खरी/ रायपुर। लॉक डाउन में थोड़ी सी छूट क्या मिली जनता सड़क पर ऐसे उतर आई है जैसे बरसात के बाद चींटिया बिल से निकलती है। सीएम भूपेश बघेल ने अपील की छूट का इस्तेमाल देखभाल कर करना मगर जनता कंहा सुनने वाली है, वो कर रही है मनमानी फिर कोरोना का कहर बढ़ेगा तो सरकार कोसने के लिए भी है, कुछ तो सोचो, थोड़ा तो जिम्मेदार नागरिक बनो, जान सरकार की नही आपकी अपनी है।

More Video